विकास चौधरी को सफाई लिपिक पद पर दोबारा नियुक्त किए जाने पर मंत्री कुंवर बृजेश सिंह का आभार जताया

गौरव सिंघल, देवबंद। विकास चौधरी को नगर पालिका परिषद के सफाई लिपिक के पद पर दोबारा नियुक्त किए जाने पर अखिल भारतीय उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं और पालिका के सफाई कर्मियों ने राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के कार्यालय पर पहुंचकर उनका आभार जताया और पगड़ी पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। शुक्रवार को राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के कार्यालय पर पहुंचे अखिल भारतीय उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और सफाई लिपिक विकास चौधरी ने माल्यार्पण करके और पगड़ी पहनाकर लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह का आभार जताया।

इस दौरान कुंवर बृजेश सिंह ने सभी को सरकार की उपलब्धियों और प्राथमिकताओं से अवगत कराया और कहा कि स्वच्छ भारत सरकार की बहुत महत्वपूर्ण और विशेष योजना है जो आप के सहयोग के बिना अधूरी है। उन्होंने सफाई कर्मियों की काम की प्रशंसा की। पालिका के सफाई लिपिक विकास चौधरी ने कहा कि वह पूर्व कि भांति अपने कार्य को ईमानदारी और मेहनत लगन के साथ करेंगे, किसी भी सफाई कार्मचारी को कभी भी कोई दिक्कत परेशानी नहीं होगी वह हर समय साथ खड़े रहेंगे, किसी सफाई कर्मी को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी और नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान अखिल भारतीय उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुलदीप लहरी, उपाध्यक्ष मनोज, दीपक लहरी, सीताराम, संतोष, अरविन्द, रवि, राहुल, सुभम, गौरव, विक्की, कपिल, सचिन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post