शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयमें 1 से 7 सितंबर 2022 तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे सप्ताह विविध गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं होंगी। पोषण सप्ताह के पहले दिन आज छात्राओं को पोषण के प्रति जागरूक किया गया साथ ही महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में पोषण जागरुकता को लेकर रैली निकाली गई।
कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर गौरी ने बताया कि इस अवसर पर "बर्न योर कैलोरी" मुहिम चलाई गई, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने स्वस्थ रहने एवं कैलोरी को बर्न करने के लिए एरोबिक्स एवं अन्य एक्सरसाइज की। पोषण सप्ताह की संयोजक डॉक्टर गौरी गृह विज्ञान विभाग एवं डॉ. कुमकुम जंतु विज्ञान विभाग रही।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाईदी एवं सभी छात्राओं को अच्छे पोषण के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य का महत्व बताया। कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव की नोडल अधिकारी डॉ. अनीता गोस्वामी, डॉ. सुरेश जैन, डॉ. मनीषा भूषण, डॉ. उषा साहनी, डॉ. शबीना परवीन, डॉक्टर नीता सक्सेना, डॉ. मोनिका चौधरी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर गौरी छात्राओं को पोषण माह की इस वर्ष की थीम के बारे जानकारी दी एवं उन्होने बताया कि हम भोजन के द्वारा जितनी कैलोरी ग्रहण करते हैं, कार्य के द्वारा उसका बर्न होना भी आवश्यक है, तभी हम पूरी तरह स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होने बताया कि इस वर्ष पोषण माह की थीम ज़ायके की दुनिया के जश्न मनाए हैं। इस थीम का उद्देश्य यही है कि हमें भिन्न भिन्न प्रकार एवं स्वाद का भोजन करना चाहिए, ताकि सभी प्रकार के पोषक तत्व प्राप्त हो जाए।