लायंस क्लब बागपत ने शिक्षकों को राधाकृष्णन अवार्ड से सम्मानित किया

विवेक जैन, बागपत। शहर के मेरठ रोड स्थित वात्सायन पैलेस में लायंस क्लब बागपत के सौजन्य से शिक्षक दिवस पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीआईओएस बागपत रविंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि तथा क्रिस्तु ज्योति कान्वेंट स्कूल बागपत की प्रिंसिपल सजिदा ने विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समारोह में श्री यमुना इंटर कॉलेज बागपत की पूर्व प्रवक्ता व समाजसेवी सुषमा शर्मा, कम्पोजिट स्कूल फतेहपुर चक के सहायक अध्यापक गौरव शर्मा सहित 10 शिक्षकों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब बागपत के उप सचिव एवं श्री यमुना इंटर कॉलेज बागपत के पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा ने किया। 
इस मौके पर लायंस क्लब बागपत के अध्यक्ष महेश शर्मा, राजपाल शर्मा वात्सायन पैलेस, विजयपाल सिंह तोमर एडवोकेट, ब्रहमपाल रुहेला, मास्टर जनक सिंह सोम, वेद प्रकाश भारद्वाज, हाजी यासीन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post