शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पोषण सप्ताह के पांचवे दिन आज छात्राओं ने मीनू कार्ड बनाकर पौष्टिक एवं आकर्षक भोजन परोसने का संदेश दिया। इस दौरान डॉ. गौरी गोयल द्वारा छात्राओं को भोजन के वैज्ञानिक महत्व के साथ साथ कलात्मक महत्व के बारे भी ज्ञान दिया।
डॉ कुमकुम ने भी पौष्टिक भोजन लेने का संदेश दिया।
पोषण सप्ताह की संयोजक डॉक्टर गौरी गृह विज्ञान विभाग एवं डॉ कुमकुम जंतु विज्ञान विभाग रही। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।छात्राओं की रचनात्मकता की सराहना की। अदिति गृहविज्ञान विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बता दें कि शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 1 से 7 सितंबर 2022 तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे सप्ताह विविध गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं।