गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के कस्बा गंगोह के शोभित यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित ए वन हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण जच्चा की जान चली गई। बता दे कि गांव हलवाना निवासी स्वाति पत्नी रवि की अब से चार दिन पूर्व ए वन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के द्वारा डिलीवरी की गई थी, जिसके बाद आज जच्चा स्वाति की अस्पताल की लापरवाही के कारण मौत हो गई। जच्चा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते जमकर हंगामा किया। पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई हैं।