राज्यपाल ने सहारनपुर में अवैध निर्माण को लेकर चार इंजीनियरों की बैठाई जांच

 

गौरव सिंघल, सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के तहत हुए अवैध निर्माण को लेकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गंभीर चिंता दिखाते हुए सहायक अभियंता और तीन जूनियर इंजीनियरों की जांच सहारनपुर के एडीशनल कमीश्नर को सौंपी है। प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकरण ने सहारनपुर के कमिश्नर डा. लोकेश एम को भेजे पत्र में कहा है कि प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सहारनपुर के अपर आयुक्त प्रशासन को जांच अधिकारी नामित किया है। 
जानकारी के मुताबिक जांच के दायरे में आए सहायक अभियंता विजय पाल सिंह, पूर्व में सहारनपुर विकास प्राधिकरण में जेई थे। वह वर्तमान में बरेली विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा जूनियन इंजीनियर शमीम अहमद, हरिओम गुप्ता और रोहित पाठक तीनों सहारनपुर विकास प्राधिकरण में बतौर अवर अभियंता कार्यरत हैं। इन चारों इंजीनियरों पर आरोप है कि उन्होंने सहारनपुर महानगर में हुए अवैध निर्माणों की अनदेखी की और अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया। राज्यपाल को जांच रिपोर्ट एक माह के भीतर भेजी जानी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post