स्थानीय सेवाएं प्रदान करने हेतु जनपद में सेवा-मि़त्र पोर्टल आरम्भ

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी पारूल सिंघल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के कुशल, अर्द्वकुशल व अकुशल पेशेवरो को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ0प्र0 ने शहरी एवं ग्रामीण दोनो क्षेत्रो के नागरिको को आवश्यक एवं स्थानीय सेवाएं प्रदान करने हेतु सेवा-मि़त्र पोर्टल का निर्माण किया गया है। 

उन्होंने बताया कि सेवा मित्र की सेवाएं अपने द्वार पर  प्राप्त करने के लिए आमजनमानस डिजिटल प्लेटफार्म  www.sewamitra.up.gov.in पर बुकिंग करा सकते है, जो ग्रामीण क्षेत्रो की जरूरतो को  भी पूरा करेगा। उन्होंने बताया कि यह एप्प नागरिको,सरकारी विभागो,सरकारी एजेसियो निजी नियोजको, ठेकेदारो आदि के  लिए उपयोगी होगा। उन्होंने बताया कि यह आल-इन-वन पलेटफार्म है, जो उपयोग कर्ताओ को विभिन्न सेवा-प्रदाता बढई, प्लम्बर, कारपेन्टर, ड्राईवर, ब्यूटीशियन, आरएसी, पैथोलोजी आदि सेवाओं को प्रदान करने में  मददगार होगा। उन्होंने बताया कि ऐसे कुशल कारीगर जो किसी प्रकार का कार्य करते हो, सेवा-मित्र पोर्टल www.sewamitra.up.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते है। 

जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जनपद के नागरिको हेतु सेवा प्रदाताओ द्वारा सेवाऐं प्रारम्भ कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सेवा-मित्र पोर्टल पर पंजीकृत कुशल कामगारों/सेवाप्रदाताओं को स्वःरोजगार मेे अवसर प्राप्त हो रहे है, जिनके द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर विभिन्न सेवाओं को सेवाप्रदाताओं, कामगारों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे कामगार या संस्थाएं जो किसी कार्य में कुशल हो वे अपना पंजीयन/संस्थान का पंजीकरण www.sewamitra.up.gov.in  पर कुशल कामगार सेवाप्रदाता के रूप में रजिस्ट्रेेशन टैब पर जाकर करा सकते है। पंजीकरण में किसी प्रकार की समस्या होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के सेवामित्र टोल फ्री नम्बर 155330 अथवा जिला सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post