जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डा0 एमएस फौजदार मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रसाद कुमार प्रसाद, अग्रणी बैंक प्रबंधक बीएस तोमर, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी  विनित कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द गौतम, अभियोजन अधिकारी राम अवतार सिंह, नोडल अधिकारी उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष पूनमलता एवं सब इंस्पेक्टर सुमनलता इत्यादि उपस्थित रहे।

जिला संचालन समिति के समक्ष कुल नवीन 36 व 5 प्रकरण पुनः विचार हेतु प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला संचालन समिति द्वारा उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत पीडिताओं को आर्थिक क्षतिपूर्ति प्रदान करने हेतु केस टू केस परीक्षण किया गया है।
परीक्षणोपरांत जिला संचालन समिति द्वारा 07 प्रकरणों में पुनः केसों का जांच कराकर आगामी बैठक में प्रकरणों पर विचार हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। 05 प्रकरणो में पीडिताओं के परिवार के द्वारा पीडिता की जानकारी, बैंक खाता, विपक्षी के समझौता एवं अभियुक्त लडके के साथ विवाह करने के उपरांत एक साथ रहने के कारण जिला संचालन समिति द्वारा निरस्त करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा जिला संचालन समिति के समस्त सदस्य को योजनान्तर्गत प्रकरणों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post