गौरव सिंघल, सहारनपुर। समाज कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में आधार सत्यापन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। वृद्धजनों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पडे, इसके लिए विभाग के अधिकारी टीम बनाकर घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे है। अब तक जनपद में 57372 वृद्धजनों के आधार सत्यापन का कार्य हो चुका है। समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान में 93002 वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने बताया कि आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराने से लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में लाभार्थियों के बैंक आधार सीडिंग खाते में धनराशि भेजी जायेगी जिससे बैंक का खाता अथवा आईएफएससी कोड में परिवर्तन होने पर लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आधार प्रमाणीकरण का उद्देश्य यह सुनिश्चित कराना है कि सही व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो तथा लाभार्थियों को दोहरा भुगतान से रोका जा सके एवं अधिक से अधिक वृद्धजन इस योजनान्तर्गत लाभान्वित हो सके।
उन्होने बताया कि यदि किसी वृ़द्ध को कोई असुविधा है तो 14567 पर कॉल करें, सत्यापन की टीम उनके घर पंहुचेगी। उन्होंने कहा कि लाभार्थी को समय से पेंशन का भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए उनके आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 6902 नवीन लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत जी जा चुकी है और 57372 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग 55724 लाभार्थियों के खाते में धनराशि अन्तरित कर दी गयी है तथा अवशेष लाभार्थियों की धनराशि अन्तरित करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थी यथाशीघ्र अपने आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण करा लें, जिससे उनके खाते में धनराशि का अन्तरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों को पूरे 12 माह की पेंशन की धनराशि का भुगतान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग सभी पात्र वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन समय से प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।