प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने अपने नाम की तख्ती के साथ एक-एक वृक्ष लगाकर उसकी नियमित देखभाल का संकल्प लिया

शि.वा.ब्यूरो, आगरा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में शिक्षकों व विद्यार्थियों के अंदर पर्यावरण के प्रति सजकता विकसित करने के उद्देश्य से आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता व श्याम बंसल, प्राचार्य जगदीश सिंह धामी, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा, विद्यालय की छात्र परिषद के समस्त सदस्य व शिक्षकों द्वारा पौधे रोपित किए गए। 

इस अवसर पर विद्यालय की छात्र परिषद के सदस्य छात्र प्रमुख विष्णु वर्मा, छात्रा प्रमुख वृष्टि गाँधी, उप छात्र प्रमुख रुद्र प्रताप सिंह, उप छात्रा प्रमुख सुहानी अरोरा, शिक्षा सचिव गीताली जग्गी, क्रीडा कप्तान हर्ष यादव, सीसीए सेक्रेटरी परी सुराना, कल्चरल सेक्रेटरी स्पर्श जैन, एन्ड्रोमिडा सदन के कनिष्ठ कप्तान निमित महाजन,  पिगेसिस सदन की कनिष्ठ कप्तान खुशबू चौहान, ऑरायन सदन की कनिष्ठ कप्तान आराध्या सिंह, फीनिक्स सदन की वरिष्ठ कप्तान आराध्या जैन, फीनिक्स सदन की कनिष्ठ कप्तान प्रतीति सत्संगी, यूकेजी की आश्वी, नर्सरी की नैतिक और एलकेजी की आराध्या व शिक्षकों मे गौरी पचौरी, सिद्धांत सचदेवा, कनिका अरोरा, करिश्मा चौहान, पूनम पब्बी, अभिषेक यादव, पलक किंगवानी, गौरव पाराशर, साक्षी जैन व विद्यालय के चिकित्सक डॉ. सुनील गुप्ता ने अपने नाम की तख्ती के साथ एक-एक वृक्ष लगाकर उसकी नियमित देखभाल का संकल्प लिया। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में फाइकस, राजेश्वरी, गुड़हल, अमरक, अर्जुन, इमली के 30 पौधों का रोपण किया गया। विद्यालय द्वारा गत वर्ष 15 जुलाई, 2021 को शिक्षक एकता दिवस के अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा 75 पौधे लगाए गए थे, जिनकी नियमित देखभाल विद्यालय के शिक्षक समय-समय पर करते हैं। 
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि स्वयं को बचाने के लिए पेड़ो को बचाना हम सभी का दायित्व है। सभी को मिलकर वृक्षों के संरक्षण की दिशा में आगे बढ़कर अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रभारी शेख अल्मास रहीं। विद्यालय के माली होरी लाल व उनके सहायकों का विशेष योगदान रहा। 
विद्यालय में विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय चिकित्सा कक्ष में शहर के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण कपूर द्वारा कक्षा नर्सरी से पाँच तक के समस्त विद्यार्थियों की जाँच की गई। सभी आवश्यक कक्षों के समान ही विद्यालय में एक क्लीनिक भी है, जहाँ विद्यालय के चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता और उपचारिका सरोज अरोड़ा, पूर्णकालीन छात्रों के स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए सदैव उपस्थित रहते हैं। 
  

Post a Comment

Previous Post Next Post