एचआईवी एडस के सम्बन्ध में जिला कारागार में जागरूकता शिविर आयोजित

 

गौरव सिंघल, सहारनपुर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तगर्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश बबीता रानी के निर्देशन में आज जिला कारागार में एचआईवी एडस के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमिता द्वारा किया गया। 

प्राधिकरण की सचिव ने शिविर में बन्दियों से अपील की, कि एचआइवी संक्रमित बन्दियों के प्रति संशय की भावना न रखे। उन्होंने कहा कि यह बीमारी छूआछूत व साथ रहने से नही फैलती है। उन्होंने कहा कि संक्रमित बंदी अपनी दवायें नियमित रूप से ले और सकारात्मक सोच रखे तथा योग,व्यायाम नियमित रूप से करे। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण सचिव ने सिद्धदोष बन्दियों को उनके अपीलीय अधिकारों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिये कि ऐसे बन्दियों को सूची तैयार करे जो समय पूर्व रिहाई के मानकों को पूरा करते है और उनके फार्म को शासन स्तर पर प्रेषित करवाना सुनिश्चित करे। सचिव ने बन्दियों से वार्ता करके उनकी विधिक समस्याओं का समाधान किया। शिविर में जेलर आरपी चौधरी, डिप्टी जेलर दीपक सिंह एवं डॉ0 पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।
बता दें कि जिला कारागार में 1936 महिला एवं पुरूष बन्दी है, जिनमें से वर्तमान में एक महिला बंदी व 35 पुरूष बंदी एचआइवी से संक्रमित है। जेल प्रशासन ने अवगत कराया कि माह जनवरी से माह जून तक लागातार एचआइवी टेस्ट की प्रक्रिया की गई, जिसमें 36 बंदी पॉजिटिव पाये गये, जिनका रजिस्ट्रेशन करवाकर उनका इलाज शुरू करवा दिया गया है। नियमित समयान्तराल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका फालोअप करती है। साथ ही जेल में प्रत्येक दिन आने वाले बन्दियों की एचआइवी टेस्ट करके ही बैरक में भेजा जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post