संजय शर्मा राज, मुम्बई। गोवा में बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट के हुए मर्डर कांड से अभिनेत्री श्रद्धा रानी बहुत आहत हुई है। इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए श्रद्धा ने कहा कि सोनाली के साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा हुआ। उन्होंने कहा कि ड्रग और शराब देश व फिल्म इंडस्ट्री को दिन प्रतिदिन खोखला करती जा रही है। उन्होंने कहा कि क्राईम पर क्राईम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोनाली का मर्डर हो गया, लड़कियों को सावधानी बरतनी चाहिए, किसी पार्टी या कहीं भी जायें तो किसी का दिया हुआ, कुछ भी खाना-पीना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं तो कहूंगी कि आजकल लड़कियों को केवल काम से काम रखना चाहिए, अच्छा रिश्ता बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज घोर कलयुग चल रहा हैए बाकी जो लिखा है, वह जरूर होता है, लेकिन भगवान ने दिमाग दिया है, उसको ठीक से इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री के बहुत सारे हादसे हुए हैं, इनसे हमें सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं तो सबको सलाह दूंगी कि ड्रग और शराब से दूर रहें और अपना जीवन व्यर्थ में बर्बाद होने से बचाये।
श्रद्धा शर्मा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि खासकर के ड्रग के खिलाफ कड़े एक्शन ले और इसके लिए उम्रकैद या फांसी की सजा का कानून पास करें और फास्टट्रैक पर केस चलाकर 15 दिन या महीने भर में सजा का प्रावधान बनाये, वर्ना हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी।
बता दें कि ग्लैमरस, सेक्सी व बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा ने धारावाहिक सुनो हर दिल कुछ कहता हैं, सारथी व श्हर शाख पे उल्लू बैठा है, कॉमेडी क्लासेस, नीली छत्रीवाले, बिग बॉस सीजन 5, इमोशनल अत्याचार इत्यादि कई हिट धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके अलावा उन्होंने तीन कन्नड़ फिल्में जीवा, जय हो और अन्वेषी तथा एक तमिल फिल्म मैयूम कुंटे में भी अभिनय किया है।