शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार माटी कला को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, जिसके तहत सरकार द्वारा माटी कला के कारीगरों को प्रोत्साहन देने के लिए समय-समय पर योजनाएं संचालित करती रहती है। इन कारीगरों के विकास के लिए उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा बुधवार को जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय पर माटी कला के चार ग्रुपों को श्रीगणेश व लक्ष्मीजी की मूर्तियों की डाइयां वितरित की गयी। उन्होंने बताया कि इन डाइयों का प्रयोग चार गु्रपों से जुड़े 20 व्यक्ति कर सकेंगे और बड़ी संख्या में मूर्तियों का निर्माण कर अपने आपको मजबूत करने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रदेश के लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत विनिर्माण क्षेत्र के लिए 50 लाख तक का लोन तथा सर्विस सेक्टर के लिए 20 लाख तक का लोन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त लोन पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 35 प्रतिशत सब्सिडी व शहर क्षेत्र के लोगों को 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत लोन लेकर लोग स्वावलंबी हो रहे हैं और वह अपने पैरों पर खड़े होकर देश की बेरोजगारी कम करने तथा आर्थिक स्थिति को सुधारने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी, कपिल त्यागी, राजबीर त्यागी, ज्येष्ठ औद्योगिक सहकारी निरीक्षक टीपी सिंह व अन्य स्टाॅफ मौजूद रहा।