गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने अम्बाला रोड पर स्थित नहर के पुल के पास से नकली नोट छापने वाले एक अन्तर्राज्यीय रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लैपटाप, प्रिंटर सहित अन्य उपकरण बरामद हुए है। इस मामले चार अन्यों को भी नामजद किया गया है।
इस मामले का खुलासा आज एसएसपी सहारनपुर डा. विपिन टाडा एवं एसपी-सिटी राजेश कुमार द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया। जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर प्रभारी सूबे सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अम्बाला रोड पर स्थित बड़ी नहर के पास जाली नोट छापने का धंधा कर रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस टीम के साथ उक्त स्थान का चारो और से घेराव करते हुए एक अभियुक्त विकास पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम जाटोवाला-थाना मिर्जापुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। विकास की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लैपटाप एचपी कम्पनी मय चार्जर, एक प्रिंटर, एक चिप, एक पैनड्राइव, एक ग्लूस्टिक, टेप हरी एवं सफेद, पेन्सिल कटर, पेपर कटर, स्टेपलर एवं स्टाम्प मिले। इस मामले में विकास सहित 5 अन्यो को नामजद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।