गौरव सिंघल, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन टाडा के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा अपराधिक घटना रोकने व अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के नकुड थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने अपनी पुलिस टीम के अंबेहटा चौकी प्रभारी सचिन त्यागी, उपनिरीक्षक वीरेश कुमार, हेड कांस्टेबल जोगेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, प्रताप सिंह, एवं आकाश कुमार को साथ लेकर कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों से एक शराब तस्कर दीपक कुमार को हरियाणा मार्का की देशी शराब की 12 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है, इसके अलावा पुलिस ने दो वारंटियों अमित कुमार, राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।