गौरव सिंघल, देवबंद। श्री राम जानकी लीला समिति के तत्वावधान में दुर्गा मंदिर रेलवे रोड देवबंद पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामलीला मंचन धूमधाम और भक्ति पूर्ण और श्रद्धा पूर्वक करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में श्री राम जानकी लीला समिति के तत्वधान में दिनांक 26 सितंबर से रामलीला का मंचन करने का निर्णय लिया गया।
समिति के अध्यक्ष लकी वर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम का लीला मंचन तथा बल्ली पूजन सभी कार्य विधिवत रूप से पूर्ण किए जाएंगे। बैठक में लक्की वर्मा, सरदार बालेंद्र सिंह, नीरज गोस्वामी, मोहन मेहरा, विकास त्यागी, राजेश अनेजा, अलोक खटीक, अंशुल वर्मा, मनोज राणा, अभिनव गोयल, प्रकाश त्यागी,आकाश गर्ग, वतन गर्ग, बलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।