जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने को उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गौरव सिंघल, देवबंद। क्षेत्र में लगातार हादसों का कारण बन रहे जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने के लिए उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यकताओं ने एसडीएम देवबंद दीपक कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने की मांग की गई। मंच के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम दीपक कुमार को सौंपे गए मांग पत्र में कहा कि नगर व देहात क्षेत्रों में विद्युत तार जर्जर हालत में है, जिस कारण आए दिन तार टूटते रहते हैं और पूरे शहर में बिजली कई-कई घंटे गुल रहती है 

उन्होंने कहा कि आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना भी होती रहती हैं, जिसमें अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। जन कल्याण मंच के कार्यकताओं ने एसडीएम को बताया कि कुटी रोड पर 11 हजार की लाइन जर्जर हालत में है, जिसका एस्टीमेट भी बनाया जा चुका है, लेकिन इस लाइन के तार नहीं बदले जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है जैसे विभाग किसी और बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। 

एसडीएम ने मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्दी ही क्षेत्र में जर्जर तारों को ठीक करा जाएगा। इस दौरान रामकला सैनी, शिव कुमार कश्यप, गुलशन पुंडीर, विजय बजाज, संदीप कुमार, वाजिद अली, सोनू पंवार, रहतू त्यागी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post