मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने फीता काटकर किया आकाश रीडर्स लाइब्रेरी का उद्घाटन

गौरव सिंघल, देवबंद। स्टेट हाईवे पर स्थित आकाश रीडर्स लाइब्रेरी का उद्घाटन राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने शिक्षा और लाइब्रेरी के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने लाइब्रेरी की स्थापना करने पर चौधरी राजपाल सिंह और उनके सहयोगयों को बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तकालय से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि यहां से प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं जब देश की सेवा के लिए जाएंगे तो देवबंद और इस पुस्तकालय का नाम रोशन करेंगे। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह ने बताया कि आकाश रीडर्स लाइब्रेरी की स्थापना बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए की गई है, यहां आकर सभी बच्चे अपनी परीक्षाओं और प्रतियोगिताओं की तैयारी कर सकते हैं। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एडवोकेट ने पुस्तकालय की स्थापना करने वालों को बधाई दी और पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डाला। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए अवसर प्रदान करने वालों को समाज में हमेशा सम्मान की निगाह से देखा जाता है।  इस दौरान  भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, प्रमुख चिकित्सक डॉ. डीके जैन, राजीव गोयल, विनोद गुप्ता, विजय त्यागी, अशोक गुप्ता, योगेंद्र गोयल, विपिन भारती, विपिन गर्ग आदि सहित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक चौधरी रविंद्र और चौधरी यशपाल ने सभी का आभार जताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post