सहारनपुर के छह पशु चिकित्सकों के त्याग पत्र मंजूर

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सहारनपुर के छह पशु चिकित्सकों डा. सुनील दत्त, डा. मुकेश गुप्ता, डा. अखिलेश गुप्ता, डा. संजय चतुर्वेदी, डा. प्रमोद कुमार और डा. नागेंद्र सिंह के त्याग पत्र राज्यपाल द्वारा मंजूर कर लिए गए हैं। पशु पालन विभाग के विशेष सचिव देवेंद्र पांडे ने इस आशय की सूचना जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को भेजी है। 

पशु चिकित्सकों ने इस्तीफे अमरोहा में गौ संरक्षण केंद्र में गाय मरने और पशु चिकित्साधिकारियों के निलंबन के विरोध में दिए थे। हालांकि पशु चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने शासन द्वारा छह चिकित्सकों के इस्तीफे स्वीकार करने की कार्रवाई को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि इन चिकित्सकों के इस्तीफे सांकेतिक थे। उन्होंने पशु पालन विभाग के निदेशक डा. इंद्रमणि से मिलकर मांग की कि इस कार्रवाई को वापस लिया जाए। इस्तीफे स्वीकार करना उचित नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post