गौरव सिंघल, सहारनपुर। प्रसिद्ध गुघाल मेला शुरू हो गया है। इस मेले का विधिवत उद्घाटनप्रदेश के संसदीय राज्यमंत्री जसवंत सैनी और भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह ने फीता काटकर किया। मेयर संजीव वालिया, नगर आयुक्त गजल भारद्वाज, विधायक राजीव गुंबर, देवेंद्र निम, विधायक मुकेश चौधरी, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी डा. विपिन टाडा, मेला चेयरमैन प्रदीप सिंह, वाईस चेयरमैन संजय गर्ग, पार्षद पिंकी गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा महिला नेत्री रमा गुप्ता आदि गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि मेला गूघाल सामाजिक समरसता, सौहार्द्र और प्रेम का प्रतीक है। म्हाड़ी स्थल पर ढोल नगाड़ों के साथ 26 छडि़यां पहुंचीं और म्हाड़ी पर उमड़ा आस्था का सैलाब। इस अवसर पर बाबा गोरखनाथ और जहारवीर के जयकारे खूब गूंजे। आज हजारों श्रद्धालुओं ने निशान और प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी।