शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने आज जनपद में चल रहे निर्माण कार्याे का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम औषधी भण्डारण जनपदीय ड्रग वेयरहाऊस का निर्माण कार्य शेरनगर का निरीक्षण किया, जिसकी लागत 10.82 करोड कार्यदायी संस्था का नाम एचएससीसी इण्डिया लिमिटेड नोयडा द्वारा फरवरी 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बरतते हुए समय से पूर्ण कराया जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नमामी गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्तावित योजना के जनपद के विकास खण्ड बुढ़ाना में आईएनडी व ड्रेनेज एवं एसटीपी कार्य का निरीक्षण किया, जिसकी लागत 48.76 करोड है और कार्यदायी संस्था एनएमसीजी है। इसके उपरान्त बुढाना ग्राम पंचायत उमरपुर पम्प हाऊस बाउड्री वाल पाइप लाइन बिछाने का कार्य देखा गया, जिसकी लागत 315.05 लाख है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बुढाना, जिला अर्थ संख्या अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सहित सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।