गौरव सिंघल, देवबंद। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बसपा नेता को फोन कर चार हफ्ते में उसके बेटे की मौत हो जाने की धमकी दी है। धमकी भरी फोन कॉल आने के बाद से परिवार दहशत में है। पीड़ित ने देवबंद कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
कोतवाली देवबंद में तहरीर में बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुशील जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर धमकी दी गई कि आगामी 27 दिनों में उसके बेटे की मौत हो जाएगी। धमकी भरा फोन आने के बाद से सुशील जायसवाल का परिवार दहशत में है। पीड़ित सुशील जायसवाल ने देवबंद कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।