विघ्नहर्ता श्री गणेश सब पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं

गौरव सिंघल, देवबंद। नगर में चल रहे गणेश उत्सव में दूसरे दिन आज की सेवा आकाश कुमार ने अपनी धर्म पत्नी के साथ मिलकर की। ट्रस्ट अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने बताया श्री गणेश उत्सव के दूसरे दिन सुबह की आरती, पूजन आकाश कुमार व उनकी पत्नी ने  यजमान बनकर किया। पंडित कैलाश शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार कराकर भगवान जी को भोग लगाया गया व आरती की गई। 



इस अवसर पर आकाश कुमार व पत्नी को एक प्रतीक चिन्ह  देकर कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने बताया कि जो लोग भगवान के कार्यों में साथ देते हैं विघ्नहर्ता श्री गणेश उन पर अपना आशीष हमेशा बनाए रखते हैं। और  मां लक्ष्मी की भी कृपा उनके ऊपर  हमेशा बनी रहती है। कार्यक्रम के अंत में भगवान को भोग लगाकर सभी को प्रसाद दिया गया। इस अवसर पर अंकित गुप्ता, राजीव होरा, नवीन, राजू, प्रशांत आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post