सहारनपुर से दिल्ली के लिए नौ से चलेगी सुपर फास्ट ट्रेन

गौरव सिंघल, सहारनपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहारनपुर के लोगों की मांग को पूरा करते हुए यहां से दिल्ली के लिए नई सुपर फास्ट ट्रेन की सौगात दी है। स्टेशन अधीक्षक एके त्यागी ने आज बताया कि ट्रेन नंबर 20412-20411 सहारनपुर-दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस नौ सितंबर से शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सहारनपुर से नौ सितंबर की शाम सवा सात बजे चलेगी। उन्होंने कहा कि यह मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी और गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी और 10 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी और दिल्ली से 10 सितंबर की सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर सहारनपुर के लिए रवाना होगी और यहां दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी।

बता दें कि पिछले माह सहारपुर दो रोजा दौरे पर आए रेल मंत्री से यहां के जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों ने सहारनपुर-दिल्ली के बीच एक और नई तेज ट्रेन चलाने की मांग की थी। लोगों ने इसके लिए रेल मंत्री का आभार जताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post