संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों में मारपीट, बडे भाई की मौत

गौरव सिंघल, देवबंद। संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों में जबरदस्त मारपीट हो गई।  जिसमें बडे भाई की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने भाई और भतीजे के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव घ्याना में घर के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में  विवाद हो गया और आपस में मारपीट हो गई, जिसमें बड़ा भाई नंदकिशोर पुत्र चंद्रभान (48 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिवार के लोगो ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नंदकिशोर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मृतक की पत्नी रानी ने कोतवाली देवबंद में मृतक के भाई और भतीजे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर देवबंद पीयूष दीक्षित ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post