शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार के संयोजन में स्वच्छता पखवाड़े के समापन के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभागिता की।
कैडेट्स ने हाथों में स्वच्छता सम्बन्धी स्लोगन लेकर ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’, सुनो गौर से मेरठ वालों, कूड़ा कूड़ेदान में डालो’, ‘ स्वच्छता अपनाओ , देश बचाओ’ जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया और जन जागरूकता रैली निकाली। रैली की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली का संचालन एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट डा. लता कुमार ने किया।
रैली महाविद्यालय से निकलकर उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय के सामने से निकल कर माधव पुरम सेक्टर 4 से होती हुई वापस महाविद्यालय में समाप्त हुई । इस दौरान क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. राजीव कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय पर कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए स्वच्छता जागरूकता रैली में सहभागिता की। रैली में डा. उषा साहनी और डा. पारुल मालिक आदि प्राध्यापकों ने भी सहभागिता की। रैली में लांस कोरपोरल मीनू, कैडेट तनु ओझा, तनु, प्रियंका, निक्की, गीतांजलि, प्राची रानी, आँचल सहित 20 एनसीसी कैडेट ने प्रतिभागिता की और स्वच्छता अभियान चलाया।