कुलपति ने किया एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आयाजित कला प्रदर्शनी का अवलोकन

शि.वा.ब्यूरो, मुजफरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के ललित कला विभाग के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय वार्षिक कला प्रदर्शनी को देखने के लिये आज माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 (डा0) एचएस सिंह महाविद्यालय पहुँचे और कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर विवेक विद्या मन्दिर के चैयरमैन एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ वरिष्ठ कार्यकर्ता महेन्द्र आचार्य भी मुख्य रूप से मौजूद रहें। 

कुलपति प्रो0 (डा0) एचएस सिंह ने विद्यार्थियों की कलाकृतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की प्रदर्शनियों को आयोजित कर कला विषय को बढावा देने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय आगमन पर काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व डा0 सचिन गोयल ने कुलपति व उनके साथ आये अन्य सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 

ललित कला विभागाध्यक्ष व प्रदर्शनी संयोजक डा0 अमित कुमार ने आगन्तुक सभी अतिथियों को प्रदर्शित कलाकृतियों की जानकारी दी एवं ललित कला संकाय के विद्यार्थियों की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्हांेने बताया कि प्रदर्शनी में बीएफए विभाग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई लगभग 3000 कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं। कला प्रदर्शनी में डाॅ0 रवि अग्रवाल, डा0 सौरभ जैन, एकता मित्तल, नीतू गुप्ता, डा0 आशीष गर्ग, डा0 मंजरी वाजपेयी, डालचन्द, अर्चना, शालिनी, अंकिता साहू, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, उर्वशी, देवेश गुप्ता एंव दीपक गर्ग आदि कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post