एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आयोजित कला प्रदर्शनी के दौरान गणेश चतुर्थी के मौके पर मूर्ति शिल्प का डेमो दिया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फ मैनेजमेंट स्टडीज के ललित कला विभाग के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय वार्षिक कला प्रदर्शनी को देखने के लिये मेरठ से आई फ्रीलांस कलाकार ममता दीक्षित ने कला प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ-साथ गणेश चतुर्थी के मौके पर विद्यार्थीयों को भगवान श्री गणेश की अनके सामग्रीयों जैसे मिट्टी, षिल्पकार व एमसील से मूर्तियां बनाकर मूर्ति शिल्प का डेमो दिया। 

उन्होंने अपने साथ ही विद्यार्थियों से भी अनेक मूर्तियां बनवाई। इस मौके पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की धर्मपत्नी अन्नु अग्रवाल, नीरू अग्रवाल व नीति अग्रवाल सहित एसडी पब्लिक स्कूल से डा0 कविता गुप्ता, सोनिया अग्रवाल, होली एन्जेल कान्वेंट स्कूल से निरूपम राजपूत, दि एसडी पब्लिक स्कूल से शिवांशु कुमार अपने अपने विद्यार्थियों के साथ प्रदर्शनी में उपस्थित रहे।  

काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व डा0 सचिन गोयल ने ममता दीक्षित समेत सभी अतिथियों, अतिथि कलाकारों व बाहरी काॅलेजों से आये विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। ललित कला विभागाध्यक्ष व प्रदर्शनी संयोजक डा0 अमित कुमार ने आगन्तुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। उन्होंने कलाकृतियों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री के बारे में जानकारी दी।  

प्रदर्शनी में डाॅ0 रवि अग्रवाल, डा0 सौरभ जैन, एकता मित्तल, नीतू गुप्ता, डा0 आशीष गर्ग, डा0 मंजरी वाजपेयी, डालचन्द, अर्चना, शालिनी, अंकिता साहू, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, उर्वशी, देवेश गुप्ता एंव दीपक गर्ग आदि कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post