गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के कस्बा गंगोह क्षेत्र के कुंडा कला के पास करनाल की तरफ से आ रही एक कार गहरे खड्डे में जा गिरी। कार में सवार तीन युवकों में से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी हैदराबाद, सनातन पुत्र राजेंद्र निवासी उड़ीसा, अवनीश पुत्र रामपत निवासी अंबेडकर नगर अयोध्या कार में सवार थे। जैसे ही वह कुंडा कलां के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर गहरे खड्डे में जा गिरी। इस हादसे में अवनीश नाम के युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की।