सेमेस्टर परीक्षा का कुलपति ने किया निरीक्षण


 गौरव सिंघल देवबंद। भायला पीजी कॉलेज भायला में चल रही सेमेस्टर परीक्षा जून 2022 में कुलपति द्वारा निरीक्षण किया गया। भायला पीजी कॉलेज में  NEP/ द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा जून 2022 चल रही है, जिसके मध्य कुलपति द्वारा मां शांकुबरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा आज निरीक्षण किया गया। 

कुलपति द्वारा परीक्षा को सुचारू रूप से नकल विहिन संपन्न कराने हेतु पर्यवेक्षक डा. डी आर पंवार व महाविद्यालय परिवार को बधाई दी गई। इस अवसर पर प्रोफेसर एच.एस सिंह, कुलपति के साथ कंवरपाल सिंह, डा.राजेश कुमार एवं सोमपाल सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post