लोकसभा प्रवास योजना के निमित्त भाजपा की बैठक आयोजित

गौरव सिंघल, देवबंद। लोकसभा प्रवास योजना के निमित्त देवबंद विधानसभा की संचालन समिति की बैठक लोक निर्माण विभाग मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के कार्यालय शिक्षकनगर पर आयोजित की गई। बैठक में भाजपा नेता और लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने संचालन समिति के सभी सदस्यों को मार्गदर्शन किया। उन्होंने सभी जिम्मेदार संचालन समिति सदस्यों को उनके दायित्व के अनुरूप कार्य करने की हिदायत देते हुए कहा समयबद्ध अभियानो को पूरा करने का कार्य करें। 

इस अवसर पर लोकसभा संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष विजेंद्र कश्यप ने कहा कि सर्व समाज के विकास के एजेंडे को देखकर भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने को सर्व समाज आगे आ रहा है हमें उनके बीच जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण एवं कार्य करने की आवश्यकता है। प्रवास योजना के निमित्त विधानसभा प्रभारी मुजफ्फरनगर के पूर्व विधायक अशोक कंसल ने भी बैठक को संबोधित किया। 

इस अवसर पर शिवराज सिंह रोड, कुलदीप प्रधान, पदम सिंह, सोनी कश्यप, विपिन गर्ग, अनिरुद्ध त्यागी, राहुल वीरपुर, अरुण गुप्ता, रविंद्र चौधरी, विकास राणा, लक्की वर्मा, वैभव अग्रवाल, सतीश राणा, रेनू दत्ता, संदीप शर्मा, डॉक्टर पवन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post