गौरव सिंघल, सहारनपुर। एसएसपी डा. विपिन टाडा ने थाना फतेहपुर के प्रभारी सत्येंद्र नागर को कर्त्तव्यों में लापरवाही के आरोप में आज मुअत्तल कर दिया है। एसएसपी डा. टाडा ने बताया कि सत्येंद्र नागर अपने काम में रूचि नहीं ले रहे थे, जिससे थाने का कामकाज प्रभावित हो रहा था। इस थाने पर नए दरोगा की नियुक्ति की जाएगी।