गौरव सिंघल, सहारनपुर। शासन द्वारा जनपद को उपलब्ध कराये गये 03 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट एमवीयू को मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार द्वारा पशुपालन विभाग को सौंपे गये। इन एमवीयू का उपयोग एल0एस0डी0 टीकाकरण में टीकाकरण टीम को ग्रामों तक ले जाने व लाने में किया जायेगा।
बता दें कि जनपद के 735 ग्राम इस बीमारी की चपेट में आ चुके है तथा इनके 6775 गोवंश प्रभावित हो चुके है तथा उपचार के उपरान्त 5115 गोवंश ठीक हो चुके है। जनपद में वर्तमान में एलएसडी के 1660 एक्टिव केस है, जिनका उपचार चल रहा है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि लम्पी स्किन डिजीज के प्रसार को रोकने के लिए स्वस्थ गोवंश में युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है। उन्होंने बतया कि जनपद को 03 एमवीयू प्राप्त होने से इसमें और तेजी से टीकाकरण करना टीकाकरण टीमों के लिए सम्भव हो पाएगा। उन्होंने बतया कि वर्तमान तक 46100 पशुओं में टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने पशुपालकों से अपील है कि इस बीमारी से भयभीत होने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बतया कि पशुपालन विभाग के निरन्तर प्रयासों से स्थिति नियंत्रित हो रही है।