शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई साकेत, कौशल विकास एवं आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 12 नवंबर को आईआईएमटी परिसर में सुबह 10 बजे से मेला शुरू होगा। मेले में करीब 100 प्रतिष्ठित निजी कंपनियों प्रतिभाग करेंगी और लगभग 15 हजार बेरोजगार अभ्यर्थी चयन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। चयनित होने वाले युवाओं को 50 हजार तक वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जो युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे हैं और उसके बावजूद भी उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार नहीं मिल पाया है, तो ऐसे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आईआईएमटी गंगानगर में रोजगार मेले का आयोजन 12 नवंबर को किया जा रहा है। मेले में विभिन्न क्षेत्र की करीब 100 कंपनियां भागीदारी करेंगी। इस रोजगार मेले में लगभग 15 000 पदों पर युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में जॉब प्रदान की जाएगी।