श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के 16 विद्यार्थियो का कैम्पस प्लेसमेंट हुआ

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के परिसर मे एमबीए और बीबीए पाठयक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमे शिक्षा, प्रशिक्षण व परामर्श क्षेत्र मे कार्य कर रही सुप्रसिद्ध कम्पनी एडयूक्यू;म्कनज्ञलनद्ध द्वारा कैम्पस रिक्रूटमेंट किया गया। कम्पनी ने विभिन्न पदो के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया, जिसमे मुख्यतः मैनेजर कैरियर डवलपमेंट तथा बिजनेस डवलपमेंट एक्जीक्यूटिव पदो पर विद्यार्थियों का चयन हुआ।

चयन प्रक्रिया को कम्पनी की मानव संसाधन प्रबंधन श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा तीन चरणों मे विभाजित किया गया। प्रथम चरण मे एच.आर. मैनेजर श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा श्रीराम कॉलेज के सभागार में एक व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें उन्होने विद्यार्थियों को कम्पनी से सम्बंधित कार्य क्षेत्र तथा कम्पनी के प्रारम्भ से लेकर इस ऊँचाई तक पहुचने की सम्पूर्ण यात्रा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की। उन्होनें कम्पनी के कार्य क्षेत्र से सम्बन्धित भ्रान्तियों का भी वही पर निराकरण किया तथा उपलब्ध कैरियर के अवसरों, उपब्धियों तथा विकास के सम्पूर्ण विषय पर प्रकाश डाला । इसके पश्चात उन्होनें विद्यार्थियों से प्रश्न आमंत्रित किये तथा प्रश्नकाल मे सभी प्रश्नों का संतुष्टि प्रद उत्तर प्रदान किया।
द्वितीय चरण समुह चर्चा में 87 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, द्वितीय चरण के उपरांत 44 विद्यार्थियों को तृतीय चरण के लिए चयनित किया गया। अन्तिम चरण में व्यक्तिगत साक्षात्कार तथा, जिसमे अंत मे बीबीए से 9 व एमबीए से 7 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इसप्रकार से कुल 16 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
इसअवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी। श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता व श्रीरामकॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने बुकें देकर अतिथियों का सम्मान किया है।
प्रबंधन खंड के डीन डा0 सौरभ मित्तल, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अशफाक अली तथा व्यापार प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉड्रिनेटर डा0 पवनकुमार गोयल दोनो ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कॉलेज मे विद्यार्थियों कोरोजगार के और ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए कॉलेज मे और कम्पनियों को भी समय समय पर बुलाया जायेगा, जिससे उन्हें रोजगार के असीम अवसर प्रदान हो सके।
कार्यक्रम का संचालन वेनी भारद्वाज ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post