श्री शुकदेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय शुक्रताल को परीक्षा केन्द्र निर्धारित करने के खिलाफ आपत्ति 18 नवम्बर तक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने सूचित किया है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के अध्यक्ष के निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तर पर गठित परीक्षा समिति की बैठक द्वारा सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के अनुसार श्री शुकदेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय शुक्रताल को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि चयनित परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में आपत्ति 18 नवम्बर.2022 तक इस कार्यालय में एवं कार्यालय के ई-मेल आई0डी0 तउेंण्उदंहंत/हउंपसण्बवउ पर कार्यालय समय में प्राप्त करायी जा सकती है। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर 2022 के उपरान्त कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post