शि.वा.ब्यूरो, बस्ती। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य व अपना दल (एस) के प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह पटेल ने सूचित किया है कि अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन 20 नवम्बर 2022 को दिन में 11 बजे से बभनान-हर्रैया मार्ग स्थित प्लाई फैक्ट्री के सामने SVP पब्लिक स्कूल बभनान में किया गया है, जिसमें पूर्व सांसद व अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र प्रताप पटेल बतौर मुख्य अतिथि व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे।