गौरव सिंघल, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा. विपिन ताड़ा द्वारा आज 20 चौकी प्रभारियों में फेरबदल किया गया है। चौकी प्रभारी शहादत थाना मण्डी को चौकी प्रभारी नुमाइश कैम्प कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र गौड को चौकी प्रभारी खलासी लाईन से चौकी प्रभारी टीपी नगर थाना जनकपुरी जबकि थाना नकुड से संजय राणा को चौकी प्रभारी खलासी लाईन थाना सदर बाजार का कार्यभार सौंपा गया है। राकेश पंवार को चौकी प्रभारी आवास विकास थाना सदर से चौकी प्रभारी राकेश केमिकल थाना जनकपुरी, रोहताश सिंह चौकी प्रभारी चौकी सराय कोतवाली नगर से थाना रामपुर मनिहारान, राजेंद्र गिरी चौकी प्रभारी नुमाइश कैम्प कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी टोडरपुर थाना चिलकाना, अतुल कुमार चौकी प्रभारी टोडरपुर चिलकाना से चौकी प्रभारी चौकी प्रभारी रामनगर थाना देहात कोतवाली, मेहर सिंह चौकी प्रभारी रामनगर देहात कोतवाली से चौकी प्रभारी जडौदा पांडा थाना बड़गांव, संदीप अधाना चौकी प्रभारी जडौदा पांडा बड़गांव से चौकी प्रभारी पेपर मिल रोड थाना सदर बाजार, देवेन्द्र अधाना पुलिस लाईन से चौकी प्रभारी शहादत थाना मण्डी,ज्ञानेंद्र सिंह थाना देवबंद से चौकी प्रभारी खानकाह थाना देवबंद, रणपाल सिंह चौकी प्रभारी खानकाह देवबंद से चौकी प्रभारी मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान, वेद प्रकाश चौकी प्रभारी मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान से थाना बिहारीगढ़, नितिन कुमार चौकी प्रभारी राकेश केमिकल से चौकी प्रभारी यूनिटेक थाना रामपुर मनिहारान, शंशाक गिरी थाना गागलहेडी से चौकी प्रभारी आवास विकास थाना सदर बाजार, नरेश सिंह चौकी प्रभारी बहलोलपुर थाना तीतरो से थाना कुतुबशेर, मनोज कुमार थाना कुतुबशेर से चौकी प्रभारी बहलोलपुर थाना तीतरो, सतेन्द्र पाल सिंह थाना सरसावा से थाना गंगोह एवम छोटे सिंह थाना गागलहेडी से समन सैल भेजा गया है।
एसएसपी ने 20 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल
byHavlesh Kumar Patel
-
0