शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता को दिल्ली-एनसीआर में शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए ब्रेनफीड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड - 2022-23 से सम्मानित किया गया है। ब्रेनफीड मैगजीन के मुख्य संपादक श्री के.वी. ब्राह्मण द्वारा संचालित 10वीं ब्रेनफीड नेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान ईडीसीआईएल के प्रमुख महाप्रबंधक श्री पवन कुमार शर्मा, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के डीन प्राग कलकर और सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बीएस सत्यनारायण तथा भारत सरकार के कानून और न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि थे।
बता दें कि ब्रेनफीड ग्रुप ने प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल को 'भारत के शीर्ष 500 श्रेष्ठ विद्यालयों में से एक के रूप में चुना है, जो युवा विद्यार्थियों को जीवन की विभिन्न कौशल विधाओं व अभिन्न दृष्टिकोण के साथ तैयार करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। यह सम्मान उन्हें ब्रेनफीड ग्रुप के निदेशक श्री हरीश काकानी, ग्रीन मेंटर्स के संस्थापक वीरेंद्र रावत जिन्हें ECOSOC संयुक्त राष्ट्र के विशेष सलाहकार का दर्जा प्राप्त है एवं एयर वाइस मार्शल अनिल तिवारी वीएमएस द्वारा प्रदान किया गया।