राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023 की परीक्षा जनपद में 4 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तर पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023 की परीक्षा आज प्रातः 10.00 बजे से 01.00 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज, चैधरी छोटूराम इंटर कालेज, इस्लामिया इण्टर कालेज,एवं एसडी इंटर कालेज आदि 04 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी, जिसमें 752 बालक एवं 1005 बालिकाओं समेत कुल 1757 परीक्षार्थियों में से 639 बालक एवं 902 बालिकाओं सहित कुल 1541 परीक्षार्थी उपस्थित रहें। 113 बालक एवं 103 बालिकाओं सहित कुल 216 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुचितापूर्वक व शांतिपूर्ण समाप्त हुई।


Post a Comment

Previous Post Next Post