प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 28 लाभार्थियों को मकानों की चाबी सौंपी

गौरव सिंघल, देवबंद। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 28 लाभार्थियों को मकानों की चाबी सौंपी गई। मकानों की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने लाभार्थियों को मकान की चाबी सौंपी।इस दौरान मुख्यमंत्री की ओर से प्रथम किश्त की धनराशि का अंतरण भी किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने का काम कर रही है। योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है। बीडीओ आजम अली ने भी अपने विचार रखें। 

चाबी पाने वालों में बास्तम गांव की सुनीता, प्रियंका कुलसत, अनिता रणखंडी, सुरेश साधारणपुर, सविता, नीलम, मिथलेश, सीमा, माया व निशा साखन कलां, इंद्रेश, सचिन व संयोगिता थामना माजरा, पूनम फुलासी, कर्म सिंह, राजेश, पूनम, फरीना जड़ौदाजट, ललिता लखनौती, संजो बेलड़ा बुजुर्ग व अनिता ऊंचागांव, रचना नूनाबड़ी, प्रमिला नन्हेड़ा आसा शामिल रहे। इस अवसर पर अनिल प्रधान सुल्तानपुर, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह, कुलदीप त्यागी बास्तम, कपिल त्यागी कुरड़ी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post