जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता 30 नवम्बर को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप क्रीडाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि जिला खेल कार्यालय द्वारा वर्ष 2022-23 में पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओ का आयोजन कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रातः 11ः00 बजे स्थान भार वर्ग (कि0ग्रा0 में) 1 जूडो (बालक) 30 नवम्बर 2022 स्पोर्टस स्टेडियम में -60,-66,-75,-81,-90,-100$100, जूडो (बालिका) 30 नवम्बर 2022 स्पोर्टस स्टेडियम,मु0नगर -48,-52,-57,-63,-70,-78,$78
3 कबड्डी(बालक) 30 नवम्बर 2022 स्पोर्टस स्टेडियम में 70 कि0ग्रा0 से कम आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद के इच्छुक खिलाडी जिला स्तरीय जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में उक्त तिथि व समय से प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीमो-खिलाडियो को पुस्कार के रूप में नकद धनराशि दी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले खिलाडी खेल किट में ही प्रतिभाग करेगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले कबड्डी खिलाडियो की जन्मतिथि 01.01.2003 के बाद की एवं जूडो खिलाडियो की आयु अण्डर-18 होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो को अपने आधारकार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता मैट पर करायी जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post