डेढ़ हजार सोलर लाइट से जगमगाएंगे सहारनपुर निगम के तहत आने वाले 32 गांव

गौरव सिंघल, सहारनपुर। नगर निगम के तहत आने वाले 32 गांवों में डेढ़ हजार सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कलैक्टर तिराहे का सौंदर्यकरण किया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना कि तहत कई प्रमुख सड़कों का नवीनीकरण कराया जाएगा। नगर के 12 शौचलायों का जीर्णोद्धार पांवधोई नदी पर छह लेन के दो पुलों का निर्माण और चार करोड़ की लागत से सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाने का काम भी किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी और आफ डायरेक्टर्स की बैठक में यह निर्णय लिए गए। अध्यक्षता कमिश्नर डा. लोकेश एम ने की। बैठक डीएम अखिलेश सिंहसहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशी कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी सीपी सिंह, मनोनीत निदेशक एके आत्रे, निदेश सुशील पुंडीर। मनोज आर्य, दिनेश सिंघल, अमित कुमार, शंकर तायल, सुशील सिंघल एवं अमेंद्र गौतम आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post