एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में बीएससी गृहविज्ञान की छात्राओं का दबदबा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सत्र 2021-2022 के परीक्षाफल में एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स के बीएससी गृहविज्ञान छठे सेमेस्टर का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सचिन गोयल ने बताया कि इस सत्र मे भी पूर्व की भांति छात्राओं ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को निरंतर जारी रखते हुए दिपांशी ने 80.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, शाजिया रहबर ने 79.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पर लवि ने 77.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। संकाय की विभागाध्यक्ष नीतू गुप्ता ने सभी छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें निरंतर आगे बढने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक है, ताकि वे जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकें। 

इस अवसर पर डा0 अनामिका वर्मा, नीतू शर्मा, अंजु कुमारी, पिंकी, नीशा, पूजा मलिक, कायनात रिजवी, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post