गौरव सिंघल, सहारनपुर। एसएसपी डा. विपिन टाडा ने सहारनपुर साइबर सेल में कार्यरत्त सिपाही प्रदीप सोम को आज निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि इस सिपाही का नाम नोएडा में एक सप्ताह पहले हुए साइबर ठगी के मामले में सामने आया था। एसएसपी ने सिपाही प्रदीप सोम को साइबर सेल से हटाकर जिला पुलिस में भेज दिया है। एसएसपी के मुताबिक नोएडा पुलिस ने इस मामले में सिपाही प्रदीप सोम के खिलाफ रिपोर्ट सहारनपुर जिला पुलिस को भेजी थी। पुलिस इस मामले में निलंबित सिपाही की विभागीय जांच भी करेगी।