सूलिया के सरकारी स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र व स्टेशनरी प्रदान किये

शि.वा.ब्यूरो,  भवानीमंडी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया में पण्डित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर जरूरतमंद  श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप शाखा भवानीमंडी की ओर से  जरूरतमंद विद्यार्थियों को सर्दी से बचने हेतु स्वेटर ,जर्सी एवं हाथ व पैर के मोजे व पेन एवं पेंसिल सहित स्टेशनरी के सामान वितरित किए गए।

जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप के राजस्थान रीजन अध्यक्ष विवेक जैन लोढ़ा अध्यक्ष महावीर बाफना अरविन्द पिछोलिया राजेन्द्र पारख सुनील मारवाड़ी नितिन सुराणा राकेश जैन रानू लोढा अर्चना सालेचा प्रतिभा श्रीमाल सीमा मारवाड़ी सोनम सालेचा शिखा मारवाड़ी बबीता सुराणा इन्दु पारख सरिता परमार प्रतिभा बाफना भावना विजावत रेखा तुलसी नीलम चौधरी मोनिका जैन मौजूद रही। 
सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य वन्दना गुनसारिया धीरज सिंह राजेश कुमार शर्मा घनश्याम नागर देवीसिंह नागर रेखा बैरागी प्रीतिबाला जैन मांगीलाल मीणा सहित ओमप्रकाश गोरधन भील सहित स्टाफ की उपस्थिति रही।  सम्मान समारोह का संचालन डॉ.राजेश कुमार शर्मा पुरोहित कवि साहित्यकार ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post