गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना देहात कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपियों हिमांशु पुत्र अशोक कुमार, उज्जवल पुत्र रामकुमार और रितिक पुत्र सुखबीर सिंह निवासी गांव दतोली रांगड़ को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात सूरज कुमार राय ने आज पत्रकारों को यह जानकारी दी। उनके कब्जे से चोरी की 11 बाइकें बरामद हुई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह काफी समय से सहारनपुर, उत्तराखंड एवं हरियाणा में वाहनों की चोरियां कर रहे थे और दस से पंद्रह हजार रूपए में बाइक को बेच देते थे। एसएसपी विपिन टाडा ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपए की नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।