शहीद मंगल पांडे राजकीय महाविद्यालय में मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म दिवस राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने मौलाना आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. भारती दीक्षित तथा डॉ. मंजू रानी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर  ‌प्राचार्य का स्वागत किया। 

महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ  मुनेश कुमार के द्वारा मौलाना आजाद  के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर छात्राओं के साथ विचार साझा किए गए। उनके द्वारा मौलाना आजाद के एक शिक्षाविद, आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री तथा तथा राष्ट्रीय आंदोलनकारी के रूप में दिए गए विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला गया। डॉ. आरसी सिंह के द्वारा भी मौलाना आजाद के विचारों को आज के समय में प्रसांगिक बताया गया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश जैन, डॉ. अनीता गोस्वामी नोडल अधिकारी अमृत महोत्सव तथा सह नोडल अधिकारी डॉ. शबीना परवीन, डॉ. मनीषा भूषण आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post