एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

गौरव सिंघल, देवबंद। उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु एक ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा। ज्ञापन में सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र की अवधि तीन साल से बढ़ाकर पूरी उम्र किए जाने, क्योंकी जाति नहीं बदली जाती, देवबंद सरकारी अस्पताल में सर्जन और कुछ डॉक्टर भी नहीं है, डॉक्टरों का स्टॉफ बढ़ाए जाने, गन्ने का रेट 650/- प्रति कुंतल किए जाने, गन्ने का भुगतान 14 दिन के अंदर हो अन्यथा उसका ब्याज किसान को दिए जाने, क्षेत्र के नगर एवं देहात में डेंगू से बुखार एवं अन्य बीमारियां विकराल रूप ले रही है, उनकी रोकथाम के लिए फौगिंग दवाइयों का छिडकाव कराने एवं विभाग द्वारा जांचकर दवाइयों का वितरण किए जाने की मांग की गई। एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन देने वालो में चौधरी  ओमपाल सिंह, अंग्रेस पवार, राजपाल जाटव, अजय, रहतु त्यागी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post