शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मदीना चौक के निकट सैफी कॉलोनी में स्थित एशिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गय्यूर सर के निर्देशन पर बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों के दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा रीडिंग कंपटीशन कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा मेले के रूप में खाने-पीने के व्यंजनों के स्टाल लगाया।
प्रदर्शनी की गई स्कूल में उपस्थित समारोह में सभी अध्यापकों द्वारा छात्र छात्राओं को जीवन में अनुशासन के साथ साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया एवं बाल दिवस की बधाई। प्रधानाचार्य नईम एवं उप प्रधानाचार्य सदफ नाज़ द्वारा रीडिंग कंपटीशन कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी में उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त कर बाल दिवस की बधाई दी गई। इसी दौरान स्कूल के प्रबंधक एवं सभी अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए रीडिंग कंपटीशन कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी कि प्रशंसा कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।